गबन....


गबन....

जैसे ही दफ्तर से बाहर निकला देखा कि, निकता खड़ी है उसके चेहरे पर एक अजीब सी परेशानी थी. मैने भी इगनोर करने को सोचा, कहां! चले पुराना रिश्ता निभाने. हालांकि मुझे लगा कि उसने भी मुझे पहचान लिया मैने झट से गॉगल निकाला और आंखो पर चढा कर अपनी गाडी की तरफ बढ़ने लगा लेकिन पीछे से उसने मुझे आवाज लगा दिया राहुल.. मै ना चाहते हुए भी घूम पड़ा और  मुस्करा दिया हम कारपोरेट वालो की यही तो खासियत होती है, कि गॉगल लगाकर किसी को भी इगनोर कर दो और जब बचने का मौका ना मिले तो चेहरे पर झूठी मुस्कान लगा कर हॉय बोल दो, मैने भी वैसा ही किया तब तक निकता मेरे और नज़दीक आ चुकी थी। शाम को साढे पांच बजे भी इस मौसम में मेरा ख़डा होने मुश्किल लग रहा था वो भी जब ना चाहते हुए किसी से जबरदस्ती मिलना पड़े तो हालत और भी खराब हो जाती है. निकता मेरे पास आते ही सीधे ही बोल पड़ी, राहुल मेरे पति अशोक निर्दोष है और गबन के मामले में उसे जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. मैने कहा ओह! तो अशोक तुम्हारा पति है? लोकिन तुम इतने विश्वास से कैसे कह सकती हो कि वह निर्दोष है! निकता ने  चबा जाने वाले लहजे में बोली, मुझे जब पता चला कि राहुल ही उसका बॉस हो तो मै और ज्यादा कानफिडेंट हो गयी। कैसे? क्योंकि मै तुम्हे अपने पति से ज्यादा जानती हूं। फिर एक गहरी सांस लेते हुए बोली आज से नही कालेज के दिनो से! जब तक मै कुछ बोल पाता वह सड़क के उस पार जा चुकी थी।


Comments

Anonymous said…
Lucky Club Casino Site | Live Games - Lucky Club
Lucky Club is a new gaming site for fans of online gaming and poker, and thanks to the company's unique partnership with the renowned casino ‎Promotions luckyclub.live · ‎Contact Us · ‎Promotions · ‎News

Popular posts from this blog

जिंदादिली

A LEOPARD RESCUED FROM HUMAN POPULATION

khawab khawaish aur khabar