आओ बचाएं इन नन्ही जानो को








पिछले दिनों होली की मे छुट्टी में कतरनियाघाट जाना हुआ वहां पर अचानक के.के। मिश्र जी से मुलाकात हुई पता चला की पर्यावरण पर लेख लिखते हैं और दुधवा लाइव जैसे वेबसाइट से लोगो में जागरूकता फैला रहे हैं खास कर के जंगली इलाको के आस पास .बहुत ख़ुशी हुई की कोई वाकई गंभीर काम कर रहा हैं पर्यावरण के लिए .फिर मैं लखनऊ वापस आ गया और कल मैंने उनसे फिर रफ्ता कायम किया तो पता चला की वह आज कल गौरय्या बचाव अन्दलों में व्यस्त हैं .तब और ख़ुशी मिली की चलो एक और गंभीर पर्यास हो रहा हैं नहीं तो अज कल तो बाघ बचाओ का ही नारा हर तरफ बुलंद हैं और बाघ बचाना status symble बन गया हैं बड़े बड़े लोग ऊचे ऊचे मंचो से सिर्फ बाघ के बचने की बात कर रहे हैं और गौरय्या या मेढक कोई नहीं बचा रहा हैं जबकि जैविक तंत्र में ये भी उतने ही महत्पूर्ण हैं .बड़े मज़े की बात हैं कल ही शाम को मैं अपने दोस्त की मोटर साइकिल पर स्वर हो कर घूमने निकला तो देखा की बाघ को बचने के बड़े बड़े पोस्टर लखनऊ में भी लगे हैं .थोडा अफ़सोस हुआ और थोडा हंसी आई की आखिर बाघ लखनऊ में कैसे बच सकते हैं .इनको बचने के लिए तो जंगल के आस पास ही जागरूकता फैलैयें तो ज्यादा कारगर होगा शुक्र करो की आज २० मार्च को गौरिय्या दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया गया और के के मिश्रा जी और सभी वनजीव प्रेमियों के अथक प्रयास से ऐसा संभव हो सका और आज गौरय्या बचाना एक आन्दोलन का रूप ले चुका हैं. इन बेजुबान परिंदों को शहर में भी बचाया सकता हैं ।
हम उम्मीद कर सकते हैं की हम अपने ओसारे को फिर से गौरय्या के आने के लिए महफूज़ बना सकते हैं एक छोटे से प्रयास से हम उनकी गिनती को बढ़ा सकते हैं और फिर एक बार अपनी बडैरी पर उनके घोसले देख सकेगे .तो फिर देर किस बात की शुरू करे .

Comments

Dudhwa Live said…
आबिद भाई आप की सुन्दर भावनाओं और हौसला अफ़जायी के लिए शुक्रिया, आप का ब्लाग बहुत बेह्तर लगा, और अब इस पर रेगुलर विजिट करनी पड़ेगी।
Aapne kah to diya hai aabid ji ki inhe bachao...
lekin aapne inko bachane ke liye kya prayas kiye ye aapke lekh ko padhne waale jaanna chahte hai...
Mai koi RTI ke jariye aapse nhi pooch raha hoon, aapke upar koi prasaasnik dabaw nhi hai ye to aap mujhse bahtar jaante hai kyunki aapne to Public Administration me master's kiya hai....
agar aap apne kiye gaye prayaso ki bhi photograph lagaen to aapke readers ko bahut khushi hogi..

Popular posts from this blog

जिंदादिली

A LEOPARD RESCUED FROM HUMAN POPULATION

khawab khawaish aur khabar