सालों बाद दिखा खीरी का सांप-“ऑलिगोडन खेरीन्सिस”

सालों बाद दिखा खीरी का सांप- “ ऑलिगोडन खेरीन्सिस ” प्रदेश के वन्यजीव सम्पदा में खीरी जिला का अपना अलग ही महत्व है, यह जिला लखऩऊ कमिश्नरी के अन्तर्गत आता है... खीरी जिले को लखीमपुर खीरी के नाम से भी जाना जाता है यहां पर प्रदेश का एकमात्र नेशऩल पार्क स्थित है जो दुधवा नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है यह जंगल अपने आप में विशिष्ट प्रकार है...यहां की भूस्थिति हिमालय की तराई के आबोहवा के साथ अपने आप में अनगिनत जीव जन्तुओ को समेटे हुए है इस इलाके की एक खूबी यह भी है कि यहां के जंगलो में उत्तर प्रदेश की अदिम जनजाति थारू भी निवास करती है.... दुधवा के जंगलो में अनेक दुर्लभ किस्म की जड़ी बूटी के साथ यहां पर जानवरो की कई किस्मे भी पाई जाती है.. बात चाहे कीट पंतगो के संसार की हो, सांपो की हो, हाथी गैडो की हो या फिर प्रकृति के सम्राट वनराज बाघ की ... सब यहां पर मस्ती करते कहीं ना कहीं दिख ही जाते है..इसीलिए तो दूर-दूर से सैलानी यहां खीचें चले आते है...जिला खीरी का नाम रोशन करता यह इलाका आपने आप ही एक अजब सुकून देता है...यह सुकून और भी पुरखलिश हो जाता है जब इस जंग...