Posts

Showing posts from May, 2018

वक्त के साथ मीडिया और मटुंगनाथ

वक्त के साथ मीडिया और मटुंगनाथ कही से इक धुंधली सी खबर आई है कि, जूली मटुंगनाथ को छोड कर चली गई है। वही बिहार वाले प्रोफेसर साहब जिनका कई वर्षो पहले अपना छात्रा से प्रेम प्रसंग परवान चढा था और जिसकी मीडिय़ा में इसकी खूब चर्चा हुई थी। इस प्रेम प्रंसंग की भनक जब प्रोफेसर साहब की असली पत्नी को लगी तो उन्होने बाकायदा मीडिया और कैमरा के साथ घात लगा कर प्रोफेसर साहब को रंगे हाथो पकड़ लिया था। फिर मीडिया के सामने खूब ड्रामा हुआ। उस दौर का मीडिया उस वक्त अपनी जगह तलाश कर रहा था और इस तरह की खबरें उस वक्त अनोखी हुआ करती थी ऐसे में मटुंगनाथ प्रकरण को मीडिया ने खूब चटकारा ले लेकर बयान किया। खबर को हर एंगिल देने की कोशिश की गई और रंगे हाथो पकडे जाने से लेकर थाने तक प्रोफेसर साहब को मय पत्नी और प्रेमिका सहित फालो किया गया। इसी दौरान प्रोफेसर साहब की गरिमा को देखते हुए पुलिस अपने रौब को दरकिनार करके मामले को निपटाने की कोशिश में लगी ही हुई थी कि थाने में पड़ी मेज़ को दोनो ओर बैठी प्रोफेसर साहब की पत्नी और प्रेमिका में ‘तू तू मैं मै’ शुरू हो गई। जूली जो कि प्रोफेसर साहब की कथित प्रेमिका थी और उनको ...